इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर रणबीर कपूर और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण के बीच अनबन की खबरें चल रही थी. इस खबर से उनके फैंस काफी परेशान हो गए. हालांकि दीपिका ने सोशल मीडिया पर खबर 1 हफ्ते से बिजी थे. इन दोनों के रिश्ते में अनबन की खबर के बीच रणवीर सिंह का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
एक फैन पेज में रणवीर सिंह और नीरज चोपड़ा के वीडियो ट्विटर पर शेयर की है. इस वीडियो में यह दोनों एक इवेंट में तेज पर दिख रहे हैं. इन दोनों ने इस इवेंट में ‘ मेरे वाला डांस’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया है. वायरल वीडियो में रणवीर सिंह काफी स्मार्ट लग रहे हैं और वही नीरज चोपड़ा पैंट शर्ट में डैशिंग लग रहे हैं. इन दोनों के डांस के वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
You rock Neeraj ,so so pyaara
Dil kush hogya 😭❤️#NeerajChopra #RanveerSingh @Neeraj_chopra1 @RanveerOfficial pic.twitter.com/JuyQotFGfY— NcStan (@NeerajChopraFc_) October 12, 2022
इवेंट में नीरज चोपड़ा साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ भी नजर आए. एक वीडियो में आलू अर्जुन नीरज से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अल्लू अर्जुन नीरज से हिंदी में बोल रहे हैं कि आप जैवलिन फेकने वाला स्टाइल करो और मैं पुष्पा वाला स्टाइल करूंगा. इसके बाद यह दोनों कैमरा के सामने पोज देने लगे.
#NeerajChopra and #AlluArjun together doing a javelin throw and #Pushpa gesture! #IndinofTheYear @cnnbrk pic.twitter.com/GzsxI1EUZI
— Bunny Mailapalli (@BunnyMailapalli) October 13, 2022
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच अनबन की खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी और कहा ‘ मेरे पति 1 हफ्ते के लिए एक म्यूजिक इवेंट में थे और वह अभी वापस आए. वह मुझसे मिलकर काफी खुश होंगे.’ बता दे यह खबर एक ट्वीट से बात शुरू हुई जिसमें यह बताया गया कि इन दोनों के रिश्ते के बीच दरार आ गई.
बात करें रणवीर सिंह के परसेंट जल्दी ही रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगडे भी दिखाई देंगी. इसके अलावा रणबीर करण जौहर की फिल्म ‘ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी.