Bhediya Trailer Out: वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, वरुण का लुक देख हो जाएंगे आपके रोंगटे खड़े

0
5130

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपकमिंग फिल्म ‘ भेड़िया’ काफी दिनों से चर्चा में है. इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है. कुछ समय पहले फिल्म टीज़र रिलीज किया गया था जो लोगों को काफी पसंद आया था. अब फिल्म के मेकर्स ने दशकों के उत्साह के बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म भेड़िया के पोस्टर रिलीज किए थे जिसमें वरुण धवन का खतरनाक लुक दिखाया था.

19 अक्टूबर वरुण धवन के लिए बहुत ही खास दिन है क्योंकि 10 साल पहले आज ही के दिन वरुण धवन की पहली फिल्म ‘ स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ रिलीज हुई थी. 10 साल बाद आज यानी 19 अक्टूबर को वरुण धवन की फिल्म ‘ भेड़िया’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन भेड़िया के रूप में नजर आए. वरुण धवन के इस बड़े वाले रूप को देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

कृति सेनन और वरुण धवन फिल्म ‘ भेड़िया’ का ट्रेलर काफी मजेदार है.2 मिनट और 55 सेकंड का ये ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है लेकिन कुछ सीन आपको डरा देंगे. फिल्म के ट्रेलर में वरुण कॉमेडी करते-करते भिड़े के रूप में बदल जाते हैं जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर सकता है.

भले ही ट्रेलर में कृति सेनन कम नजर आई है लेकिन वह जितने भी नजर आए उसमें वह अपने लुक और अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेंगे. कृति सनोन और वरुण धवन के अलावा फिल्म में अभिषेक बैनर्जी, दीपक डोबरियाल और पालक की कॉमेडी भी आपको खूब हंसी आएगी. फिल्म के ट्रेलर में वरुण और कृति का रोमांस भी दिखाया गया है. स्कोर सबसे मजेदार मोगली का गाना ‘ जंगल जंगल बात चली है’ मजेदार बना रहा है जो ट्रेलर के अंत में बज रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण धवन और कृति सेनन की बहुचर्चित 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म ‘भेड़िया’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. बता दे 2डी के अलावा 3डी में आईमैक्स में रिलीज की जाएगी.