ऑस्ट्रेलिया की धरती पर T-20 विश्व कप का बिगुल बज चुका है. और सभी टीमें वहॉ पहुंच कर जमकर पसीना भी बहा रही हैं,
आपको बताते चलें कि टी-20 विश्व कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरूआत चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर करेगा. इस हाईबोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियों कर ली हैं.
इसी बीच में मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के लिये के लिए अपने ही खिलाड़ी ने मुसीबत खड़ी कर दी है. आपको बताते चलें कि विरोधी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने पूरे रंग में आ चुके हैं और इसकी वजह रहे भारतीय तेज गेंदबाज शमी जिन्होनें शाहीन को गेंदबाजी के गुर बारीकी से सिखायें..
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को तेज गेंदबाज शमी का शाहीन अफरीदी को बॉलिंग टिप्स देना नागवार गुजर रहा है. फैंस इस बात से काफी नाखुश नजर आ रहे हैं और शमी के ऐसा करने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. वहीं इसके उल्टे पाकिस्तानी फैंस इस बात से खुश नजर आ रहे हैं कि शमी, अफरीदी की मदद कर रहे हैं.
शमी बने गुरू तो शाहीन ने दिखाया जलबा
दरअसल, हुया यूं कि पीसीबी ने ट्विटर पर नेट्स में खिलाड़ियों की अभ्यास का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें दिखाया जा है कि अनुभवी तेज भारतीय गेंदबाज शमी ने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के लिये अपनी गेंदबाजी के राज खोल दिए हैं. जिसके बाद शाहीन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये अफगानिस्तान के खिलाफ 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये..