उर्फी जावेद ने व्हाइट क्रॉप शर्ट के साथ पहनी ऐसी स्लिट स्कर्ट जिसमें दिखा….!वायरल हुआ वीडियो

0
713

टीवी शो बिग बोस इ फेमस हुई उर्फी जावेद हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. उर्फी आये दिन अपने बोल्ड लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उन्हें आकार अजीब लुक में स्पॉट किया जाता है जिस वजह से वो चर्चा का केंद्र बन जाती हैं. इन दिनों उर्फी अपने बोल्ड लुक को लेकर काफी सुर्खियाँ बटोर रही हैं. उर्फी अपने फैशन सेंस से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इन दिनों उर्फी ने अपने लुक्स से  इन्टरनेट पर आग लगा रखी है. उर्फी ने हर ही में एक ऐसा ड्रेस पहना जिसे देखकर सभी हैरान रह गये. इ डरे में उर्फी कि फोटोज और विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उर्फी अपने अजीब फहिओं सेंस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं.

इंस्टेंटबॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्फी का नए लुक में वीडियो शेयर किया है जिसमे वो वाइट क्रॉप टॉप और पिंक स्कर्ट में नज़र आ रही है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने हाई हील्स पहने हुए हैं और साथ बात करें मेकअप कि तो उन्होंने ग्लौसी मेकअप किया है. वैसे तो उर्फी इस लुक में काफी सुन्दर लग रही है लेकिन उनकी स्कर्ट ने सबका धयन केन्द्रित किया.