10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का इलाज़ दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है. दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू का ब्रेन भी डेमेज हो गया है जिस वजह से उनकी बॉडी रेस्पोंड नहीं कर पा रही है. डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी सेहत में धीरे धीरे सुधार देखने को मिल रहा है. उनके परिवार ने भी स्टेटमेंट जारी करके उनकी सेहत का अपडेट दिया था और अब उनके भतीजे ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है.
राजू श्रीवास्तव के भतीजे कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि अब राजू श्रीवास्तव कि बॉडी रेस्पोंड कर रही उन्होंने अपने हाथ-पैर हिलाए हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का कहना है ये पॉजिटिव संकेत हैं. बता दें भतीजे कौशल श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में कॉमेडियन की तबीयत में हो रहे सुधार की खबर दी है.
कौशल ने कहा, ‘मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। राजू जी की तबीयत धीरे-धीरे पहले से बेहतर हो रही है। डॉक्टरों का भी कहना है कि वह पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। साथ ही उनकी रिपोर्ट में भी कुछ नेगेटिव नहीं आया है, जो अपने आप में एक पॉजिटिव साइन दे रहा है। वहीं, डॉक्टर ने हमें बताया है कि उन्होंने अपने हाथ-पैर भी हिलाए हैं।’