भले ही इन दिनों हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड बहिष्कार का चलन चल रहा है लेकिन फिर भी इस बीच कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सितंबर से दिसंबर के बीच बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली हैं. इन फिल्मों से मेकर्स को उम्मीद है कि ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं.
विक्रम वेधा – रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. विक्रम वेधा साउथ की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसमें रितिक रोशन एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे वहीं सैफ अली खान एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं.
पोन्नियन सेल्वन-1 – ऐश्वर्या राय स्टार फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा विक्रम, कार्ती और कृष्णा जैसे चार अहम भूमिका में नजर आएंगे. ऐश्वर्या राय की यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐश्वर्या राय काफी समय बाद इस फिल्म से फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं.
रामसेतु – अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम सेतु का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. फिर मैं अक्षय कुमार के अलावा नुशरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. बता दे फिल्म 24 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाले हैं.
धोखा: राउंड द कॉर्नर – अभिनेता आर माधवन फिल्म का जब से सामने आया है ने धमाल मचा रखा है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्में आर माधवन के अलावा आयुष्मान और खुशाली कुमार खुराना भी नजर आएंगे. बता दे खुशाली कुमार इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.
योद्धा – सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा पानी भी नजर आएंगी. योद्धा एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
दृश्यम 2 – अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अभिनेत्री तब्बू अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
भेड़िया- वरुण धवन और कृति सेनन स्टार फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्माण दिनेश ने किया है जो पहले भी कई शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.