बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी एक्टिंग और डैशिंग स्टाइल से फैंस का दिल जीता है. इसके साथ ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई है. फिलहाल, वह कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन इस दौरान वह अपने फैंस को टाइम देना बिल्कुल नहीं भूलते. बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद फैंस कार्तिक आर्यन को डाउन टू अर्थ बता रहें हैं. फैंस कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ भी कर रहें हैं.
एक्टर ने अपनी फैन को संभाला
आपको बता दें कि हाल फिलहाल में ही कार्तिक आर्यन जोधपुर के इवेंट में पहुंचें. इस दौरान इवेंट का एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन का अच्छा व्यवहार देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन से मिलने के लिए उनकी एक फैन स्टेज पर पहुंचती है और अपना बैलेंस खो देती है फिर एक्टर उसे अपना हाथ देकर संभालते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसके अलावा कार्तिक आर्यन का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह फ्लाइट के अंदर नजर आ रहे हैं और फ्लाइट में वो बिजनेस क्लास में नहीं बल्कि इकोनॉमी क्लास में सफर करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि इकोनॉमी क्लास में सफर करते कार्तिक आर्यन को देखकर फैंस हैरान हो जाते हैं और उनके साथ फोटो लेने लगते हैं. बताते चलें कि कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने नए अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं लेकिन इस दौरान वो अपने फैंस को टाइम देना बिल्कुल नहीं भूलते.