500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. फिल्में प्रभास, अभिनेत्री कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है. फिल्म में कलाकारों का किरदार दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा और लोग फिल्में इन किरदारों की आलोचना कर रहे हैं. स्प्रिंग के टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक रामानंद सागर की रामायण को याद करने लगे. आज भी रामानंद सागर की रामायण में राम, सीता, हनुमान, लक्ष्मण और रावण का किरदार निभा चुके कलाकारों की छवि भगवान के रूप में बनी हुई है. ऐसे में प्रभास की फिल्म आदि पुरुष का ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदें तोड़ते नजर आ रहा है. हाल ही में रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
एक इंटरव्यू में सुनील लहरी ने फिल्म आदि पुरुष को लेकर कहा – ‘ अभी मैंने फिल्म काम फीवर नहीं देखा है लेकिन प्रभास का काम पहले देखा है. वह फिर मैं राम की भूमिका में ठीक लग रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है अगर अजय देवगन और रितिक रोशन को कास्ट किया जाता तो बेस्ट होता. राम की भूमिका में अजय देवगन और रितिक रोशन लक्ष्मण की भूमिका निभाते तो दर्शकों को ज्यादा पसंद आता.’
सुनील लहरी ने इंटरव्यू में आगे कहा – ‘ दरअसल अभिनेता प्रभास का चेहरा बहुत न्यूट्रल है. वह नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों हो सकते हैं. अबे मेकर से निर्भर करता है कि उन्होंने फिल्म की कहानी को कौन सा मोड़ दिया है. अगर बात करूं फिल्म में रावण के किरदार की तो सैफ अली खान ने हाल ही में ज्यादा रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में ही काम किया है. ऐसे में अचानक सेट को रावण के किरदार में देखना सरप्राइस है. सैफ का फेस काफी. सैफ का फेस काफी सॉफ्ट माना गया है. पूरी सच्चाई तो फिल्म के ट्रेलर आने के बाद ही पता लगेगी लेकिन अगर फिल्म में सोनू सूद रावण का किरदार निभाते तो काफी अच्छे लगते हैं.’
फिल्म आदि पुरुष अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले हैं. इस फिल्म का बजट प्रभास की फिल्म बाहुबली से भी बहुत ज्यादा है.