इन दिनों बॉलीवुड के हॉट कपल ऋचा चड्ढा और अली फज़ल अपनी शादी को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. दोनों की शादी से पहले की रस्मों ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया. अब उनके फैन्स इस कपल की शादी की फोटोस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच इन दोनों की शादी से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें हर किसी को हैरान कर दिया. बता दे सही मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहां जा रहा है कि अली और रिक्शा में करीब ढाई साल पहले ही शादी कर ली थी. इस खबर को सुनकर उनके फैंस काफी हैरान है.
रिचा चड्ढा और अनीता की शादी को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों ने करीब ढाई साल पहले शादी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अली ने कानूनी तौर पर शादी कर रखी है. ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों ने 2020 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी और इन दोनों ने अपनी शादी की बात अभी तक छुपा कर रखी थी. अब यह कपल दिल्ली और मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन होस्ट कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोनावायरस के चलते अपनी शादी का सेलिब्रेशन नहीं कर पाए थे. इस कपल ने अपने फ्रेंड और रिश्तेदारों के लिए तीन रिसेप्शन पोस्ट करने का फैसला लिया था. इन दोनों ने अपनी शादी का रिसेप्शन इन दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में किया. मुंबई वाले शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत किया. इनकी फोटोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है