बॉलीवुड जगत के सबसे हॉट और चर्चित कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लगातार अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रह रहे हैं। बता दें फिल्म ‘शेर शाह’ की शूटिंग के दौरान करीब आए इस जोड़े ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को मीडिया और प्रशंसकों की नजरों से छुपाने की कोशिश की। पर कुछ समय पहले ‘कॉफी विद करण’ में दोनों ने बेहद खुलकर सबके सामने अपने दिल की बात कह दी थी. इसके साथ ही सिद्धार्थ और कियारा को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं और चाहते हैं कि दोनों जल्द से जल्द शादी कर लें.
अभी हाल ही में एक खबर यह भी आई थी कि ये दोनों लव बर्ड्स अगले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालाँकि अब इस खबर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा को लेकर यहां तक कहा गया था कि दोनों पहले कोर्ट मैरिज करेंगे। फिर दिल्ली में पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी होगी। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही में एक मीडिया चैनल ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि उन्हें इस तरह की अफवाहों से कोई दिक्कत नहीं है. तो इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि ‘नहीं, मुझे कोई आपत्ति नहीं है. अगर मैं आज से दस साल बाद देखूं तो इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जो मुझे परेशान करे।
सिद्धार्थ ने आगे कहा कि अगर मैं शादी कर लेता हूं तो मुझे लगता है कि यह बहुत मुश्किल होगा कि मैं इसे सीक्रेट रख सकूं। यह कहीं से भी निकलेगा। पपराजी द्वारा परेशान किए जाने पर अभिनेता ने आगे कहा कि ‘तुम मेरा नाम लो, मुझसे पोज देने के लिए कहो’। ये ठीक है। लेकिन यह मेरी समझ से परे है जब कोई जासूस बन जाता है। इसके अलावा लोगों की या मीडिया की तरफ से जो प्रतिक्रियाएं आती हैं वो सालों से जारी हैं.
हम सब उसके अभ्यस्त हैं। मैं बहुत निजी व्यक्ति हूं। लेकिन मुझे कुछ छिपाने की जरूरत नहीं है, जब मेरी शादी होगी तो सबको पता चल जाएगा। सिद्धार्थ और कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आएंगे। वहीं कियारा आडवाणी इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग में बिजी हैं।