‘कॉफी विद करण 7’ में Sidharth Malhotra ने Kiara Advani संग शादी को लेकर कही ये बड़ी बात! बताया अपने रिश्ते के बारे में…

0
941

करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ एक ऐसा शो है जहाँ बॉलीवुड सितारे आते हैं और खूब मस्ती मजाक करते हैं. करण शो में  आये बॉलीवुड स्टार्स से उनके जीवन से जुड़े कई सवाल भी करते हैं और कभी कभी फनी सवाल भी करते हैं. इस शो में फ़िल्मी सितारों के जीवन के बहुत से खुलासे होते हैं. करण बातों बातों में सितारों ससे उनकी मन कि बात निकलवा लेते हैं. शो का हर एपिसोड लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. सितारों के जीवन के कई ई किस्से होते हैं जो वो करण के शो में बता देते हैं.

शो में इसे पहले सोनम कपूर और अर्जुन कपूर आये थे जहाँ अर्जुन कि लाइफ के कई खुलासे हुए. अब करण के शो में दो हैंडसम हंक आने वाले हैं जो हैं विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा. शो के अगले एपिसोड में इन दोनों कि जोड़ी धमाल मचाने वाली है. बता दें इस एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा कि जोड़ी को शो में देखने के लिए लोग काफी एक्साइटीड हैं. शो में इन दोनों से बात करके करण इनकी लाइफ के कई सारे राज़ खोलने वाले हैं.

प्रोमो हुआ रिलीज़ 

लोग ‘कॉफी विद करण’ के हर एपिसोड का लोग इंतज़ार करते हैं. शो के आने वाले एपिसोड में करण  विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई सवाल करने वाले हैं जो इसके प्रोमो में देखा जा सकता है. प्रोमो को देखकर ही लग रहा है ये एपिसोड काफी धमाल मचाने वाला है. करण हमेशा ही स्टार्स से अतरंगी सवाल पूछते हैं और वो इन दोनों से भी कुछ ऐसे ही सवाल पूछने वाले हैं. एपिओदे के प्रोमो में करण दोनों से ही अतरंगी सवाल पूछते हुए नज़र आ रहे हैं.

कियारा संग शादी को लेकर बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा 

करण ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से उनके और कियारा अडवाणी के रिश्ते को लेकर कई सवाल किये जिसके जवाब देते हुए नज़र आये एक्टर. सिद्धार्थ ने अपने और कियारा के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किया और कियारा के साथ शादी को लेकर भी जवाब दिया. वहीँ करण विक्की कौशल के भी टांग खीचते हुए दिखे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)