अमिताभ बच्चन ने ख़ास अंदाज़ में दिव्यांग बच्चों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस, वायरल हुआ वीडियो

0
425

देश में 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया. इस साल आजदी कि एक पर्व कि तरह मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजोजित हर घर तिरंगा से हर एक देशवासी जुड़ता नज़र आया. पुरे देश में हर जगह राष्ट्रीय ध्वज लहराता नज़र आया और हर घर में तिरंगा लहरता दिखा. इस ख़ास मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी आजादी का जश्न मानते नज़र आये. जहाँ हर किसी ने अपने घर में तिरंगा फेहराया वहीँ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी स्वतंत्रता दिवस अंदाज़ में सेलिब्रेट किया.

दरअसल अमिताभ बच्चन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक ख़ास  वीडियो शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है.बता दें अमिताभ इस ख़ास  वीडियो में दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रीय गान पर परफॉर्म करते हुए दिख रहे हैं. इस विडियो में अमिताभ सफ़ेद कोट पेंट पहने नज़र आ रहे हैं वहीँ  दिव्यांग बच्चों ने भी सफ़ेद स्कूल की यूनिफार्म पहनी हुई है.

इस वीडियो में अमिताभ बच्चो के साथ  सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान गाते दिख रहे और बैकग्राउंड में जन गण मन बज रहा है. अमिताभ ने 15 अगस्त को वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में  लिखा -‘जय हिन्द’. बिग बी के इस वीडियो को बहुत लोग पसंद कर रहे हैं. अभी तक करीब 5 लाख लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक हर कोई अमिताभ के ये सुन्दर वीडियो पसंद कर रहा है.

देखें ये ख़ास वीडियो :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)


सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके आमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान , प्रियंका चोपड़ा से लेकर अक्षय कुमार तक पर बताया कैसे मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न.

इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी

बात करें अमिताभ कि आने वाली फिल्मों कि तो आयन मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं जो 9 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागा अर्जुन और मौनी रॉय भी नज़र आएंगे. इसके अलावा अमिताभ फिल्म गुड बॉय में भी अभिनय करने वाले हैं.इस फिल्म में अमिताभ के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर  आने वाली हैं. इस समय अमिताभ बच्चनटीवी शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं.