पंजाब की कैटरीना कैफ कहीं जाने वाली शहनाज गिल को ‘बिग बॉस सीजन 13’ से पहचान मिली. शहनाज गिल के सोशल मीडिया पर काफी फैन्स हैं जो उन्हें बहुत ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं कभी सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर तो कभी अपनी किसी पर्सनल बात को लेकर. बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल चर्चा में आ गई है क्योंकि यूजर्स को उनका एटीट्यूड पसंद नहीं आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 16’ में शहनाज गिल और रैपर एमसी स्क्वैयर अपने गाने के प्रमोशन के लिए गए थे. अब सेट के बाहर उन्हें पैपराजी ने घेर लिया. हालांकि, शहनाज ने पैपरा जी को पोज दिए और इसके बाद उनका एटीट्यूड झलका. शहनाज कहती है कि, ‘गाइज, गाना भी प्रमोट कर दो, फोटो चाहिए होती है इन्हें बस.’ इतना ही नहीं जब पैपराजी शहनाज गिल से सोलो पोज की डिमांड करते हैं तब भी शहनाज का एटीट्यूड साफ समझ आता है.
यूजर्स ने किया ट्रोल !
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शहनाज गिल की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें यूजर्स शहनाज गिल का एटीट्यूड बता रहे हैं. वीडियो पर कॉमेंट कर एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये ऐसा क्यों बर्ताव कर रही है?’ इसके अलावा भी अन्य यूजर्स शहनाज गिल को उनके इस रवैये को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, कई यूज़र ऐसे भी हैं जो उनका पक्ष ले रहे हैं. शहनाज के फैन्स का कहना है कि शहनाज और एमसी स्क्वैयर गाने के प्रमोशन के लिए आए हैं तो पैपराजी को गाने के बारे में बात करना चाहिए. बताते चलें कि शहनाज गिल के दीवानों की कमी नहीं है. उनका क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.