Bigg Boss Season 16: ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान लगाएंगे साजिद खान की क्लास ! कहा- साजिद अब महागुरु…

0
328

टीवी का सबसे ज्यादा टीआरपी गेन रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के फैन्स को हर हफ्ते ‘वीकेंड के वार’ का इंतजार रहता है. हफ्ते भर की गलती सलमान खान वीकेंड के वार में आकर सभी घरवालों को बताते हैं. वैसे पिछले काफी समय से कई गलतियां शो में देखने को मिल रही है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है. बता दें कि सलमान खान ने इस बार साजिद खान की जमकर क्लास लगाई है.

सलमान खान लगाएंगे साजिद खान की क्लास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीकेंड के वार में सलमान खान कई चीजों पर बात करते हुए नजर आएंगे. साथ ही कई कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाएंगे. सलमान खान साजिद खान की क्लास लगाते हुए कहते हैं कि, ‘साजिद अब वो महागुरु बन गए हैं जो किसी की मन्नत पूरी नहीं करेगा या अपने कंफर्ट के हिसाब से चीजें से करवाएंगे. आज इधर नेक बनेंगे कल उधर नेक बनेंगे. साजिद तुम पार्शल हो.’ बता दें कि ये सुनने के बाद साजिद का चेहरा पूरी तरह से उतर जाएगा.

सोशल मीडिया पर प्रोमो वायरल
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार का प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. बताते चलें कि बिग बॉस के घर में अक्सर ही कंटेस्टेंट के बीच में किसी न किसी बात को लेकर लड़ाइयां देखने को मिलती ही रहती है. हालांकि, कभी कबार प्यार की नदियां भी बहती हैं. फिलहाल देखना होगा कि इस बार वीकेंड के वार में बिग बॉस क्या करने वाले हैं.