हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का डांस शो उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. शो कभी मिस ना हो जाए इसलिए समय से पहले ही सपना के स्वागत के लिए ऑडियंस पहुंच जाती है. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, यह वीडियो पुराना है. इसमें डांस करते-करते सपना चौधरी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्टेज पर गिर जाती है जिस वजह से यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
बिगड़ गया सपना चौधरी का बैलेंस!
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सपना का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना अपनी डांसिंग स्टाइल से अपने फैंस को रुझान रही है और लोग भी सपना के डांस को खूब इंजॉय कर रहे हैं. हालांकि, इस दौरान सपना का डांस करते-करते बैलेंस बिगड़ जाता है और वो स्टेज पर ही गिर जाती है.
सपना ने फौरन बनाया बैलेंस
आपको बता दें कि जब अचानक से सपना चौधरी का बैलेंस बिगड़ गया तो वह तुरंत अपना बैलेंस ठीक करके डांस करने लगती है जिसे देखकर ऑडियंस खूब इंजॉय करते हैं. वैसे, सपना ने तुरंत बैलेंस बनाकर अपने डांस में चार चांद लगा दिए. बताते चलें कि सपना चौधरी का यह डांस वीडियो साल 2017 में यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था जिसे अब तक करीब 05 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सपना की फैन फॉलोइंग बताती है कि लोगों को सपना का डांस कितना आकर्षित करता है.