Thank God Trailer Out: चित्रगुप्त बन कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आए अजय देवगन, यमलोक में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

0
1490

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘ थैंक गॉड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अजय देवगन के अलावा फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आएंगे. 3 मिनट और 9 सेकेंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी और इमोशंस का भरपूर तड़का है. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ऑफिस जाने वाले अयान कपूर का किरदार निभाते नजर आए. अयान कपूर एक कार एक्सीडेंट के बाद जीवन और मृत्यु के बीच फंस जाता है.

ट्रेलर में चित्रगुप्त अयान को उसकी कमजोरियों के बारे में बताते हैं. अजय देवगन के मजेदार डायलॉग सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. ट्रेलर में सिद्धार्थ के भी कॉमेडी सीन दिखाए गए हैं. अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह फिल्म में सिद्धार्थ की पत्नी और पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं. रकुल क्राइम ब्रांच में पुलिस इंस्पेक्टर होते हैं.

फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत के अलावा किकू शारदा भी नजर आएंगे. फिल्में नोरा फतेही भी अपने डांस का जलवा दिखाने वाली है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे अजय एक विशाल अग्नि आकृति के रूप में उभरकर ईश्वर का अवतार दिखाते हैं. फिल्म मेकअप फैमिली एंटरटेनमेंट है.

देखें ट्रेलर 

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर जमकर को शेयर करते हुए लिखा -‘ यारों के इस सीजन में जीवन के खेल के साथ शुरू होने के लिए तैयार हैं. जहां कर्मा का हिसाब होगा. फिल्म थनगाट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 25 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.’