निर्माता साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 के लिए जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और अभिषेक बच्चन में हाथ मिलाया है. साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 4 के बाद हाउसफुल 5 पर काम करने की तैयारी कर ली है. हाउसफुल 5 में साजिद नाडियाडवाला और भी कलाकारों को लेने का फैसला किया है. बता दे साजिद हाउसफुल 5 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह खबर आई है साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 को बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह इस फिल्म में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और अभिषेक बच्चन को एक साथ लाने वाले हैं. साजिद चाहते हैं की सभी कलाकारों की भूमिकाओं को न्याय मिले. बता दे हाउसफुल 5 एक बड़ी फिल्म होगी. साजिद फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं.
बता दे साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 को अगले साल तक फ्लोर पर लाना चाहते हैं और फिलहाल वह इसकी कहानी डिवेलप करने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला फिल्म में 5 मेल एक्टर्स के अलावा पांच फीमेल एक्टर को लेने का फैसला कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने अभिनेत्रियों के नाम से नहीं किए हैं. हाउसफुल 5 को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. हाउसफुल के बाकी सभी भाग दर्शकों को काफी पसंद आए थे.
और अक्षय कुमार ने हाउसफुल की शुरुआत 2010 की थी. अभी तक इस फिल्म के चार पार्ट आ चुके हैं. यह पहली बार होगा जब फिल्म के किसी पार्ट में इतने सारे बड़े कलाकार एक साथ नजर आएंगे. बात करें अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की तो वह जल्दी ही फिल्म रामसेतु में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अक्षय के अलावा अभिनेत्री नुशरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस अहम किरदारों में हैं. अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु का ट्रेलर जल्दी ही रिलीज किया जाएगा.