Good Bye Collection: पहले ही दिन फिल्म ने कर दिखाया कमाल, आसानी से पार हो सकेगा इतने करोड़ का आकंड़ा!

0
1107

बॉलीवुड में कई फिल्में अपने रिलीज के साथ ही कमाल कर दिखाती हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गुडबाय’ ने दर्शकों के दिलों पर एक खास छाप छोड़ी है. बता दें कि ये फिल्म इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे आसानी से परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी. बता दें कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई है और जल्द ही यह अच्छा खासा आंकड़ा पार कर ले जाएगी.

कितना होगा फिल्म का कलेक्शन ?
बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘गुडबाय’ से एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं और दर्शक उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि हो ना हो फैन्स रश्मिका को स्क्रीन पर देखना ही चाहते हैं. रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है इसलिए फिल्म के कलेक्शन में काफी उछाल आ सकता है.

बजट के अनुसार हो पाएगा कलेक्शन ?
आपको बता दें कि ये फिल्म करीब 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म है. ऐसे में जब फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ये करीब 05 करोड़ रुपए का आकंड़ा आसानी से पार कर सकती है. वहीं, हो सकता है कि फिल्म इससे ज्यादा की कमाई भी कर ले जाए. बता दें कि फिल्म को वीकेंड का फायदा भी मिल सकता है जिससे फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती है. बताते चलें कि इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता मुख्य किरदार में है जिसके चलते फिल्म हिट हो सकती है.