फैन्स अक्सर अपने चाहिते एक्टर के साथ एक तस्वीर तो लेना ही चाहते हैं इसलिए भीड़ में भी काफी मेहनत करके स्टार्स के पास पहुंच जाते हैं. बता दें कि रणबीर कपूर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर कपूर का गुस्से वाला अंदाज देखने को मिलता है जिसे देखकर हर कोई हैरान भी है. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई क्या है यह अभी सामने नहीं आई है.
वीडियो में दिखा एक्टर का गुस्सा!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर विरल भयानी के पेज से जो वीडियो शेयर की गई है उसमें रणबीर कपूर का शॉकिंग अंदाज देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर के साथ एक लड़का दिख रहा है और वह उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा होता है. बार-बार कोशिश के बाद भी जब वह सेल्फी नहीं ले पाता तो रणबीर उससे बोलते हैं दिखा और वह फोन दे देता है जिसके बाद वो उसका फोन पीछे ही फेंक देते हैं जिससे वह लड़का भी हैरान हो जाता और वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान रह जाते हैं.
वीडियो पर यूजर्स ने किया कॉमेंट
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हो गए हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा है कि, क्यों ऐसा क्या हुआ होगा तो वहीं दूसरे उसने लिखा, चिढ़ गया है. इसके अलावा अन्य यूज़र ने भी लिखा कि, वह उसे बढ़िया फोन दिलाना चाहता है. एक और यूजर का वीडियो पर ‘फेक वीडियो’ का कॉमेंट भी सामने आया है. बताते चलें कि इस वीडियो की पूरी सच्चाई क्या है इसे जानने के लिए यूजर्स भी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि पूरी सच्चाई सामने नहीं आई है. देखना होगा कि आखिर पूरी बात है क्या.