Rakhi Sawant Mother Died: जिंदगी की जंग हारी…राखी सावंत की मां का निधन, ब्रेन ट्यूमर के चलते अस्पताल में थी भर्ती

0
403

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया सावंत पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी और आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गई. बता दें कि राखी सावंत की मां जया सावंत का निधन हो गया है. वह मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में पिछले काफी दिनों से भर्ती थी. उन्हें ब्रेन ट्यूमर था. राखी सावंत के पति आदिल खान ने जया सावंत के निधन की खबर को कंफर्म किया है. राखी सावंत का उनकी मां की निधन से बहुत ही बुरा हाल है. फैन्स उनके लिए काफी परेशान भी हैं.

मां के निधन से टूटी राखी सावंत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर राखी सावंत अपनी मां जया सावंत का हेल्थ अपडेट फैन्स के साथ साझा कर रही थी. वही फैन्स भी लगातार उनकी मां के लिए दुआएं मांग रहे थे. उन्होंने अस्पताल से वीडियो शेयर कर अपने फैन्स से गुजारिश की थी कि सभी दुआ करें कि उनकी मां जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. वहीं, मां के निधन को लेकर राखी सावंत ने कहा कि, मां अब नहीं रही. उन्होंने बताया कि उनकी मां का मल्टी ऑर्गन फेल हो गया है. वह गंभीर स्थिति में थी. कैंसर उनके किडनी और फेफड़ों तक फैल गया था. राखी सावंत भावुक हो गई हैं. इस मुश्किल समय में फैन्स भी उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं.

पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रही थी
आपको बता दें कि राखी सावंत की मां जया सावंत पिछले 3 साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी उन्होंने इस बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ी और बीच में वह ठीक भी हो गई थी इतने नहीं राखी सावंत की मां जया सावंत के इलाज के लिए कई लोग फरिश्ता बनकर भी सामने आए सलमान खान ने भी मदद की थी और साथ ही मुकेश अंबानी ने भी जया सावंत के लाज फिरे मदद की थी लेकिन कहते हैं ना कि जिंदगी और मौत किसी के हाथ में नहीं है 3 साल की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद राखी सावंत की मां जया सावंत ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बताते चलें कि पिछले दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जब राखी सावंत को इस बात का पता चला तो वो काफी परेशान हो गईं. इस मुश्किल घड़ी में हर कोई राखी के साथ है.