कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्रीज सदमे में है. उनके निधन की खबर सुनकर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी से लेकर राजनेताओं तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. राजू के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा का बयान सामने आया है.
राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत की और बोला -‘ मैं अभी कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हूं. मैं समय क्या ही बोल सकती हूं? राजू ने बहुत संघर्ष किया है. शिखा ने बताया कि मैं प्रार्थना कर रही थी और मुझे उम्मीद थी कि वह अपनी जिंदगी और मौत की जंग से लड़कर वापस आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं राजू के लिए सिर्फ इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे.’
ऐसे गुजरे थे राजू के आखिरी पल
राजू श्रीवास्तव के बहनोई ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही होगा. राजू के बहनोई ने मीडिया से बातचीत में बताया ‘ राजू का सुबह के समय बीपी डाउन हो गया था जिसके बाद उन्हें सीपीआर भी दिया गया. राजू ने पहले तो रिस्पांस किया लेकिन बाद में उन्होंने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में डॉक्टर एंटीनेटल हटाने वाले थे और उनकी दवाई की दोष भी कम कर दी थी लेकिन…’
दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
22 सितंबर की सुबह राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. फिलहाल उनकी पत्नी शिखा बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान दिल्ली के एम्स में उपस्थित हैं. राजू के परिवार वाले उनका शव मुंबई आ कानपुर ले जाने का विचार कर रहे थे लेकिन बाद में यह तय किया गया कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाएगा.