Raju Srivastav Best Performance: 5 बेस्‍ट परफॉर्मेंस जिससे राजू बने ‘कॉमेडी किंग’, ऐसे बने ‘गजोधर भैया’

0
909

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 42 दिन से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे और जहाँ उनका इलाज चल रहा था। राजू के परिवार और दोस्तों ने उनके स्वास्थ्य के लिए भी दुआ की लेकिन वह भी काम नहीं आए. 21 सितंबर की सुबह उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस. राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी के आगे अच्छे-अच्छे घुटने टेक देते थे. सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव आज सब को बुला कर हमेशा के लिए चलेगा. आज हम आपको राजू श्रीवास्तव की वह परफॉर्मेंस दिखाएंगे जिनसे वह चर्चा में आए. इन परफॉर्मेंस से राजू में लोगों के दिल में जगह बनाई.

राजू श्रीवास्तव का शादी वाला वीडियो

कॉमेडी शो लाफ्टर चैलेंज में उन्होंने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी थी लेकिन बेटी की शादी वाली उनकी परफॉर्मेंस को आज भी लोग याद करते हैं. अपनी परफॉर्मेस में राजू ने बताया था कि जब बेटी की शादी होती है उस वक्त घर का माहौल कैसा होता है.

राजू जानवरों की बातों को अच्छे से समझते थे

कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव में एक परफॉर्मेंस दिया था जिसमें उन्होंने कॉमेडी करके बताया था कि जानवर कैसे बात करते हैं. अपनी परफॉर्मेंस के जरिए राजू ने बताया था कि कैसे सड़क पर बैठी एक गाय और भोंकते कुत्ते आपस में बात करते हैं.

जब गजोधर भैया देवदास देखने पहुंचे

गजोधर भैया राजू श्रीवास्तव का सबसे फेमस कैरेक्टर है. राजू के गजोधर भैया वाले करैक्टर को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे. अपनी एक परफॉर्मेंस में उन्होंने बताया कि जब गजोधर भैया देवदास देख कर आए तो क्या हुआ.?

जब गजोधर भैया ने दिया था स्लमडॉग मिलेनियर का रिव्यू

जब गजोधर भैया फिल्म ‘ स्लमडॉग मिलेनियर देख कर आए थे तो उन्होंने बताया कि फिल्म देखकर उन्हें कैसा लगा. राजू ने इस फिल्म का रिव्यू अपने गजोधर भैया मैं दिया जिसे देखकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया.

कोरोना की कॉलर ट्यून के अलग-अलग स्टाइल

कोरोना काल के समय अमिताभ बच्चन की आवाज में कॉलर ट्यून काफी फेमस हुई थी. राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो में बताया कि अगर इस कॉलर ट्यून को किसी फिल्म के डायलॉग में बोलते हैं तो कैसा लगेगा.