राजू श्रीवास्तव की MRI रिपोर्ट से सामने आई उनके होश में ना आने की वजह, डॉक्टर्स ने परिवार से कही यह बात

0
383

58 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. राजू के हालत अभी गंभीर बनी हुई है. उनकी हेल्थ को लेकर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अब उनकी सेहत से जुदा एक नया अपडेट सामने आया है. राजू के MRI कि रिपोर्ट सामने आई है जिसमे उनकी सेहत से जुडी बड़ी जानकारी सामने आई है.

MRI कि रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के दिमाग की एक नस दबी हुई है जिस वजह से चार दिन से उनका ब्रेन रेस्पोंड नहीं कर रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव के द्वारा से बताई गयी है.

रिकवरी में लग सकता है समय

एम्स के डॉक्टर राजू को ठीक करने कि हर कोशिश कर रहे हैं.डॉक्टरों ने बताया है MRI कि रिपोर्ट्स में राजू के दिमाघ कि न दबी हुई आई हैं लेकिन फिर भी राजू के जल्दी ठीक होने कि उम्मीद जताई है. ख़बरों के नुसार राजू को ठीक होने में करीब 10 दिन लग कते हैं. राजू के बचपन के दोस्त देपेश ने भी बताया कि डॉक्टरों ने राजू के जल्दी ठीक होने कि उम्मीद जताई है. राजू को पिछले चार दिन से होश नहीं आया है. दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका ब्रेन डेमेज हो गया जिस वजह से उनकी बॉडी रेस्पोंड नहीं कर पा रही. डॉक्टरों के अनुसार राजू कि सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है. उनके मुरबिक राजू ने अपने हाथ पैर हिलाए थे जिन्हें डॉक्टर अच्छा संकेत मान याहे हैं.

राजू का पूरा परिवार दिल्ली के एम्स में उनके साथ है लेकिन उनसे मिलने कि किसी को इज्ज़त नहीं है. राजू कि पत्नी उनका आईसीयू में ध्यान रख रही है. राजू के दोस्त और कुछ करीबी उनसे मिलना चाहते हैं लेकिन हॉस्पिटल में राजू से मिलने कि मनाही है.राजू केदोस्त कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने भी भी राजू से मिलने कि इच्छा जताई लेकिन उनके परिवार ने मना कर दिया.

बता दें 10 अगस्त को दिल्ली में जिम में वर्कआउट करते समय राजू के साइन में दर्द हुआ और वो बेहोश हो गये जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें दिल का दौरा पड़ने कि पुष्टि कि. बता दें राजू को अभी तक होश नहीं आया है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.