आलिया भट्ट और सोनम कपूर के बाद अभिनेत्री बिपाशा बासु ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की है. एक्ट्रेस ने फोटो सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज शेयर करके अपने ऐंस और फ्रेंड को ये खुशखबरी दी है. बता दें मंगलवार को ही बिपाशा ने ये खबर अपने इन्स्टा ग्राम पर शेयर की है. काफी लम्बे समय से इनके फैन्स इनकी प्रेगनेंसी का वेट कर रहे थे. बिपाशा के फैन्स इस गुड न्यूज़ इ बेहद खुश हैं.
बिपाशा ने फैंस को दिया सरप्राइज
बिपाशा ने बेबी बंप कि जो फोटो शेयर कि है उसमे उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी उनके साथ दिख रहे हैं. फोटो में बिपाशा ने वाइट लॉन्ग शर्ट पहनी है जिसमे वो अपना बेबी बंप खूबसूरती से दिखा रही हैं. एक फोटो में बिपाशा के बेबी बंप को करण टच करते दिख रहे हैं तो वही दूसरी फोटो में वो उनका बेबी बंप को किस करते दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते समय बिपाशा ने एक भावुक नोट भी लिखा है.
करीब सो साल एक दुसरे को डेट करने के बाद बिपाशा और करण ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी कि थी. बता दें काफी समय से बिपाशा के प्रेग्नेंट होने कि खबर सोशल मीडिया पर आ रही थी लेकिन उन्होंने इस खबर को हमेशा से ही अफवाह बताया था. अचानक ही बिपाशा के प्रेग्नेंट होने कि खबर सुनकर उनके फैन्स और फ्रेंड काफी खुश हैं.
सोशल मीडिया पर बिपाशा और करण के फैन्स और बॉलीवुड स्टार्स दोनों को बधाई दे रहे हैं. बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बंप कि दो फोटोज शेयर कि हैं जिन्हें उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. फोटो में बिपाशा से सफ़ेद शर्ट पहनी हैं जिसके बटन खुले हुए हैं. सफ़ेद शर्ट में बेबी बंप दिखाती हुई बिपाशा बेहद खुबसूरत लग रही हैं. बिपाशा और करण के चेहरे पर माता पिता बनने कि ख़ुशी साफ़ देखि जा सकती हैं. बिपः ने फोटो शेयर करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखा. उन्होंने अपनी पोस्ट में अपनी लाइफ के इ नए फेज़ के बारे में लिखा और साथ ही सभी को उनकी प्रार्थना और प्यार देने के लिए धन्यवाद किया.