कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद से वो पिछले 6 दिन से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं.अभी भी उनकी हालत बेहद नाजुक है.समय समय पर उनका परिवार सोशल मीडिया पर उनकी सेहत से जुडी जानकारी उनके फैन्स को दे रही हैं. इस समय हर कोई राजू के जल्दी ठीक होने कि प्रार्थना कर रहा है. एम्स के डॉक्टर भी उनकी सेहत को लेकर उनके परिवार को अपडेट दे रहे हैं. हाल ही में राजू केMRI कि रिपोर्ट आई जिसमे उनके दिमाग कि एक नस दबी हुई मिली. राजू का ब्रेन हेमरेज हुआ है जिस वजह से उनका माइंड रेस्पोंड नहीं कर पा रहा है. इसी बीच राजू श्रीवास्तव कि सेहत से जुड़ा एक अपडेट आया है.
अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत?
बता दें अभी तक राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी सेहत में थोडा सुधार देखने को मिल रहा है लेकिन अभी भी उनकी हालत नाजुक है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव कि सेहत में सुधार है. उनके पीए ने उनकी सेहत से जुडी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब राजू श्रीवास्तव की सेहत में पहले से काफी सुधार हो रहा है. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
परिवार ने लिए ये एहम फैसला
इस समय भी राजू श्रीवास्तव कि हालत काफी नाज़ुक बनी हुई है. ऐसे में एम्स के डॉक्टर्स और राजू के परिवार ने उनकी सेहत के लिए कोई भूल नहीं करना चाहते. इस वजह से उनके परिवार और डॉक्टर्स ने राजू से किसी से भी नहीं मिलने पर रोक लगा दी है.
राजू श्रीवास्तव के पीआरओ ने भी उनके सेहत से जुड़ा अपडेट दिया जिसमे उन्होंने बताया कि अभी भी वेंतिलाटर पर हैं. ऐसे में इंफेक्शन का ज्यादा खतरा होता है. इसी वजह से परिवार ने राजू से किसी को भी मिलने से रोक लगाई है. डॉक्टरों ने बोला है राजू के बेड के आसपास भी बहार का कोई व्यक्ति नहीं जाएगा. उन्होंने आगे बताया राजू के प्रिय लोगों कि आवाज़ रिकॉर्ड करके उन्हें सुनाई जा रही है जिससे राजू ने थोडा रेस्पोंड करना शुरू कर दिया है.
राजू श्रीवास्तव के फैन्स समेत पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री उनकी जल्दी ठीक होने कि प्रार्थना कर रहा है. बता दे 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया.