बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को लेकर चर्चा में हैं. राजकुमार राव की फिल्म ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का टीज़र सामने आया है. यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है इस फिल्म में राज कुमार राव के अलावा दुलकर सलमान नज़र आएंगे. दुलकर सलमान और राज कुमार राव की फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. यह फिल्म 90 के दशक का एक्शन और रोमांस से भरपूर है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इस वेब सीरीज का टीजर काफी दमदार है. इतनी देर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि हर व्यक्ति के अंदर एक पक्ष होता है और इसे अंदर रखना ही बेहतर है. सीरीज में दुलकर सलमान और राजकुमार राव के अलावा आदर्श गौरव और गुलशन देवैया नजर आने वाले हैं.
44 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक कैसेट प्लेयर से होती है जहां बैकग्राउंड में 90 के दशक का गाना बज रहा है. इस टीज़र में दुलकर, राजकुमार और आदर्श गौरव को 90 के दशक के स्टाइल में दिखाया गया है.
टीज़र में राजकुमार राव को यह कहते सुना गया -‘ इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक जो आप हो और दूसरा जो आपके अंदर होता है और कसम पैदा करने वाले की उसको अंदर ही होना चाहिए.
View this post on Instagram