Monica O My Darling:रैट्रो लुक में दिखीं हुमा कुरैशी, डांस से लोगों को दिलाई हेलन की याद

0
1017

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो हर बार बड़े पर्दे पर खुद को अलग अलग किरदार में पेश करती हैं. हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज ‘महारानी 2’ में राजनेता रानी भारती का दमदार किरदार निभा कर जनता को प्रभावित किया. अब हुमा कुरैशी बॉलीवुड की डांसर हेलन के जैसा डांस कर कर लोगों के होश उड़ा रही हैं. हाल ही में हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म ‘ मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ का टीजर सामने आया. स्पीकर में हुमा कुरैशी को कैबरे डांस करते देखा गया.

फिल्म ‘ मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ में हुमा कुरैशी को लाल रंग की ड्रेस में कैबरे डांस करते देखा गया. शुरुआत में हुमा सैक्सोफोन की धुन पर डांस करती हैं और उसके बाद कैबरे करने लगते हैं. हुमा कुरैशी डांस को देखकर बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री हेलन की याद आ गई. अभिनेत्री हेलन भारत की पहली कैबरे डांसर थी जिन्होंने कई फिल्मों में अपने डांस का जलवा दिखाया है.

1 मिनट के इस टीज़र में हुमा कुरैशी का ‘ एक जिंदगी’ गाने पर रखो डांस के अलावा सिकंदर खेर और राजकुमार राव की भी झलक दिखाई हैं. फिल्म की टीम ने कहा – ‘ एक जिंदगी’ एक रसो नंबर है जिससे हर कोई थिरकने के लिए तैयार हो जाएगा. हम इस क्या बे नंबर के साथ दर्शकों को फिल्म की एक झलक दिखाना चाहते थे.’ फिल्म में हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, सिकंदर खेर के अलावा भगवती पेरुमल, सुकांत गोयल, राधिका आप्टे, जैन मैरि खान और आकांक्षा रंजन कपूर भी नजर आने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)