Brahmastra : क्या जल्द मां बनने वाली हैं फिल्म ब्रह्मास्त्र की एक्ट्रेस मौनी रॉय? कही ये बात!

0
1086

टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनी रॉय इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र में जुनून का किरदार निभाया है. मोनी रॉय ने इसी साल दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार से शादी की थी. जबसे अभिनेत्री मौनी रॉय की शादी सूरज नांबियार से हुई है तभी से उनके फैंस उनसे यह सवाल कर रहे हैं कि वह मां कब बनेगी. हाल ही में मौनी रॉय ने इंटरव्यू के दौरान अपने फैंस के सवाल का जवाब दिया है.

मां बनने को लेकर मौनी रॉय नहीं दिया यह जवाब

एक इंटरव्यू के दौरान मौनी रॉय ने बताया कि फिलहाल तो उनके परिवार और उनके रिश्तेदारों की तरफ से मां बनने के लिए कोई दबाव नहीं है. फिलहाल उनके परिवार वाले इस बात से बहुत खुश हैं कि उनका करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

मौनी रॉय ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनका परिवार और रिश्तेदार काफी सपोर्टिव है और जहां तक अम्मा बनने की बात है तो अभी शादी को सिर्फ 8 ही महीने हुए हैं. मौनी रॉय ने अपने मां बनने को लेकर कहा कि उनके जहन में मां बनने की बात उनकी प्रायरिटी में सबसे अंत में आती है. मौनी रॉय के जो फैंस उनके मां बनने की ख्वाहिश रखते हैं फिलहाल उन्हें इस बात के लिए निराश होना पड़ेगा.

मौनी रॉय ने अभी मां बनने से साफ इनकार कर दिया है. बता दे अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. फिल्म में मौनी रॉय ने बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ काम किया है.