KL Rahul & Athiya Shetty : 5 स्टार होटल नहीं बल्कि इस खास जगह पर होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी, जानें डिटेल्स

0
1158

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री आंखों से थे काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में है. ये दोनों बी टाउन के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. अक्सर ही यह दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के संग फोटोस शेयर करते हैं. काफी लंबे समय से उनकी शादी की खबरें आ रहे थे लेकिन अब ऐसा बताया जा रहा है कि जल्दी ही यह दोनों शादी के बंधन में बनने वाले हैं.

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है की केएल राहुल अथिया की शादी किसी फाइव स्टार होटल में नहीं बल्कि सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में होगी. अभिनेता सुनील शेट्टी मुंबई के पास खंडाला में आलीशान घर है जिसका नाम ‘ जहान’ है. एक बार यूट्यूब के शो में सुनील शेट्टी ने अपने घर की झलक दिखाई थी.

यह कपल अपनी शादी को का काफी सिंपल रखना चाहते हैं इसीलिए इन्होंने कोई फाइव स्टार होटल ना चुनकर सुनील शेट्टी का बांग्ला शादी के वेन्यू के लिए डिसाइड किया. ऐसी खबर आ रही है कि दोनों की शादी में बॉलीवुड के बड़े चार्ज कर लेंगे. कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी केवल राहुल और अथिया मुंबई के बांद्रा स्थित एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं. खबरों के अनुसार दोनों कुछ ही महीनों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

खबरों के मुताबिक दोनों के परिवार ने शादी की सभी रस्में फिक्स कर ली है. शादी की डेट के एल राहुल के मैच के सभी उम्र के हिसाब से होगी. साल 2015 में अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड हीरो से एक्टिंग में डेब्यू किया था. अथिया शेट्टी ने ‘मुबारकां’, नवाबजादे और मोतीचूर चकनाचूर में भी अभिनय किया है.