बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले शाहिद कपूर और खूबसूरत एक्ट्रेस मीरा कपूर के बेटे जायन ने 05 सितंबर को अपना चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर शाहिद कपूर और मीरा कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यारे से बेटे को बधाई दी, साथ ही एक खूबसूरत सा पोस्ट भी शेयर किया.
मीरा ने शेयर की फोटो
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मीरा कपूर ने जो फोटो शेयर की है वह सर्दी के मौसम की फोटो है जिसमें वाइट स्वेटर ब्लैक जैकेट पहने हुए जायन बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही मीरा ने कैप्शन भी लिखा कि, ‘जेंटल आइज विद ए नॉटी स्माइल, वार्मेस्ट हग्स एंड स्वीटेस्ट फ्रॉन्स… कोई भी मेरा दिल नहीं पिघला सकता है जिस तरह आप करते हो. 4 साल मुबारक हो प्यारे जायन! हम आपसे प्यार करते हैं.’
सोशल मीडिया पर किया विश
बता दें कि मीरा कपूर के पोस्ट पर फैंस ने कॉमेंट कर जायन को विश किया है. साथ ही जायन की दादी नीलिमा अजीम ने भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा कि, ‘हमारी जिंदगी में इतनी मिठास घोलने के लिए तुम्हारा शुक्रिया मेरे प्यारे नन्हे टॉट जी. तुम सबसे क्यूट हो.’
शाहिद-मीरा की फैमिली
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी जिसके बाद 2016 में दोनों की बेटी मीशा का जन्म हुआ और इसके बाद 2018 में मीरा ने बेटे जायन को जन्म दिया. दोनों स्टार्स अपने बच्चों की परवरिश पर बखूबी ध्यान देते हैं. हाल ही में रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी इनकी फैमिली पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिस ने खूब सुर्खियां बटोरी.