कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ के नए सीजन में अपने नए लुक और नए अंदाज से वापसी की है. सो के नए सीजन में कपिल शर्मा काफी बदले हुए अंदाज में नजर आए. 10 सितंबर को शो ऑन हेयर हो गया जिसके पहले ही एपिसोड में कपिल अपने ट्रांसफॉरमेशन को लेकर चर्चा में आ गए.
कपिल के शो की फोटोस और वीडियोस इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं. कपिल शर्मा के ट्रांसफॉरमेशन को देखकर सभी हैरान हैं. क्या आपको पता है कपिल की ट्रांसफॉरमेशन का क्रेडिट किसे जाता है. आज हम आपको यह बताने वाले हैं यह कौन है कपिल की ट्रांसफॉरमेशन के पीछे.
कहते हैं ना हर पुरुष के कामयाबी के पीछे एक महिला का हाथ होता है, यह बात बिल्कुल सच है. कपिल शर्मा की जिंदगी में भी एक महिला का ही हाथ है जो हैं उनकी वाइफ गिन्नी. कपिल शर्मा की कामयाबी के पीछे उनकी वाइफ का हाथ है.
द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभा रही अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कपिल शर्मा के साथ और सूट करवा रही हैं. सूट के बारे में अर्चना सिंह लिखा -‘ हमने शो के पहले दिन मजेदार शूट किया और भी शूट किए. अर्चना ने आगे लिखा कि हम शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उम्मीद है आप सभी को पसंद आएगा. हंसना नहीं कपिल की ट्रांसफॉरमेशन के बारे में बताया कि उनकी इस ट्रांसफॉरमेशन के पीछे वाइट गिनी का हाथ है.
View this post on Instagram
शो को लेकर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा काफी खुश नजर आए. दोनों का नया लुक काफी लाजवाब है. बीटीएस वीडियो में अर्चना काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. वही कपिल शर्मा काफी हैंडसम लग रहे हैं. पूरन सिंह द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को देखकर प्रश्न और कपिल की काफी तारीफ कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.