Dhokha: Round D Corner Trailer Out :आर माधवन की फिल्म ‘धोखा राउंड द कॉर्नर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

0
962

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की अपकमिंग फिल्म ‘ धोखा राउंड द कॉर्नर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. टी सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में आर माधवन के अलावा दर्शन कुमार, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार अहम भूमिका में है.

बता दे खुशाली कुमार इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. कुटी गुलाटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 दिन की जिंदगी पर आधारित है. सस्पेंस ड्रामा इस फिल्म में ट्विस्ट और टर्न भरपूर हैं. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में किरदारों के ग्रे शेड देखने को मिलेंगे.

फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन और खुशहाली एक हैप्पी मैरिड कपल के रूप में नजर आए हैं लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है. रियल में दिखाया गया है कि जब एक आतंकवादी उनके घर में घुस आता है तो खुशहाली को इस बात का पता चलता है कि उसका पति उसे कुछ ऐसी दवाइयां दे रहा है जिनकी उसे बिल्कुल जरूरत नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने फिल्म में आतंकवादी का किरदार निभाया है. फिल्म को कृष्ण कुमार, भूषण कुमार, विक्रांत शर्मा और धर्मेंद्र शर्मा ने निर्मित किया है. फिल्म धोखा राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यहाँ देखे फिल्म का ट्रेलर :