Tejaswi Prakash Engagement: तेजस्वी प्रकाश ने कर ली करण कुंद्रा संग सगाई? देखिए क्या कहती हैं ये तस्वीरें

0
1321

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपनी सगाई को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बता दें कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है जिसमें उनके हाथ में बड़ी सी डायमंड रिंग देखी जा सकती है. वहीं, फैंस इस रिंग को देखकर कंफ्यूज हो गए हैं और ऐसे कयास लगा रहे हैं कि  एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है.

एक्ट्रेस के हाथ में डायमंड रिंग

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें वो एक ऑफ शोल्डर व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं साथ ही उनके लेफ्ट हैंड की फिंगर में अंगूठी भी है. वहीं, इस पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने कॉमेंट कर लिखा है कि, हां…मैंने हां कर दी है. मेरे लिए यह जीवन का सबसे बड़ा दिन है. ये अंगूठी कितनी ड्रीमी लग रही है. मेरा दिल इस अंगूठी को देखकर इस पर आ गया था. अगर आप इस अंगूठी को गौर से और करीब से देखना चाहते हैं तो अगली फोटो पर जाइए इस तरह की डायमंड की रिंग आपकी सगाई के प्रपोजल को और भी खास बना सकती है जैसे इसने मेरा दिन बनाया है.

एक्ट्रेस ने कर ली सगाई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तेजस्वी प्रकाश की फोटो पर कॉमेंट करते हुए करण कुंद्रा ने लिखा कि, बेब, तुमने मेरा व्हाट्सएप तोड़ दिया है यह एक ऐड है और लोग मुझे मैसेज करके पूछ रहे हैं कि तुम दोनों ने सगाई कर ली है क्या? बता दें कि फैंस तेजस्वी प्रकाश के इस पोस्ट पर कॉमेंट करके उनकी सगाई के बारे में पूछ रहें हैं.