कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर एक्शन मोड में भारत सरकार, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस

0
612

देश में पिछले काफी समय से कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट से दहशत का माहौल है. हाल ही में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से हलचल पैदा हो गई है. बता दें कि इसको लेकर सरकार एक्शन मोड में है.


सूत्रों के मुताबिक, ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, ‘एट रिस्क’ देशों से भारत आने वाले सभी यात्रियों को आने के साथ ही कोविड-19 के टेस्ट से गुजरना होगा. पूरी तरह से वैक्सीनेटेड यात्रियों का भी टेस्ट होगा. इसके अलावा ‘एट रिस्क’ वालें देशों को छोड़कर बाकी देशों के यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति होगी. उन्हें 14 दिनों के लिए सेल्फ मॉनिटिरिंग करनी होगी.


मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के 3 प्रांतों में रोज मिलने वाले 90 प्रतिशत केस इसी वैरीएंट के हैं जो 15 दिन पहले सिर्फ 1 प्रतिशत थे. वहीं, जानकारी ये भी मिली है कि दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र लौटा एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है. हालांकि, उसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि नहीं की गई है.