वीर दास इनका नाम सोशल साइट्स पे खूब चर्चा में है।जी हाँ कॉमेडियन और एक्टर वीर दास जिनके एक वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है जिसका नाम टू इंडियाज़ है लोग इस वीडियो को लेकर हंगामा मचाये हुए हैं और इनमें से कुछ इनके समर्थन में भी है वीर दास अमेरिका गए हुए थे एक अवॉर्ड में शिरकत करने । जिसका नाम इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड है लेकिन जब वो उस के बाद से भारत आये है । यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह -तरह कमैंट्स कर रहें हैं
वीर दास एक और वीडियो में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं जिसे देखकर लोग उनपे काफी ज्यादा गुस्सा कर रहें हैं वीडियो में देखा जा सकता हैं
कि वीर दास अपनी वाइफ के साथ दिखाई पड़ रहे हैं इस वीडियो को इंटरनेट पर आने में देर लगी नही की लोगो ने उनपे अपना गुस्सा निकलना शुरु कर दिया किसी ने कमेन्ट किया कि देशद्रोही वापस आ गया ,तो एक ने यह तक कह दिया कि इसे तो देश से बाहर रहना चाहिए, एक ने लिखा कि एफआईआर हुआ था ना अरेस्ट करो।
तो कोई कह रहा है लौट के बुद्धू घर को आया इस तरह के कमेन्ट कर रहे हैं
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम के समय वीर दास ने अपनी कविता पढ़ी थी ,टू इंडियाज़,वीर दास ने इसका विडीओ अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया था आई कम फ्रॉम टू इंडियाज़ नाम से ।तभी से वो ट्रोल किये जा रहे हैं
ये रही उनकी कविता…
मैं उस भारत से आता हूँ जहाँ हम दिन में औरतो की पूजा करते
हैं और रात में उनका गैंगरेप हो जाता है ,मैं उस भारत से आता हूँ जहाँ हम ट्विटर पर बॉलीवुड को लेकर बट जाते हैं.लेकिन थिएटरों के अंधेरों में बॉलीवुड के कारण एक हो जाते हैं। मैं उस भारत से आता हूँ जहाँ बच्चें बेक दूसरे का हाथ भी मास्क पहन कर पकड़ते हैं लेकिन नेता बिना मास्क एक दूसरे के गले लगतें है । वीर दास ने कुछ और भी इस तरह की बाते कही थी देश से संबंधित जो कईयों को अच्छा नहीं लगा ।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
अमेरिका में भारत को बदनाम करके वापस लौटे स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास, लोगों ने भला-बुरा सुना कर किया स्वागत
Date: