पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में बदलाव पक्का, रवींद्र जडेजा की जगह ये दिग्गज होगा मैच विनर

0
1641
एशिया कप 2022 के सुपर फोर में पाकिस्तान ने चौथे टीम के रूप में अपनी एंट्री मार ली। इससे पहले भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली थी। पाकिस्तान के सुपर फोर में पहुंचने के बाद अब भारत के साथ उसका मुकाबला 4 सितंबर को दुबई क्रिकेट इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला भी यहीं पर खेला गया था जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराने में सफलता हासिल की थी एशिया कप 2022 के सुपर फोर में चार टीमें पहुंच चुकी हैं और अब कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे। इन छह मैचों के बाद जो दो टीमें अंक के आधार पर टॉप पर होगी उनके बीच 11 सितंबर को फाइनल मैच दुबई में ही खेला जाएगा। सुपर चार में भारत को तीन मैच खेलने हैं। इसमें चार सितंबर को पाकिस्तान के साथ, छह सितंबर को श्रीलंका के साथ तो वहीं अफगानिस्तान को भारत के साथ 8 सितंबर को मैच खेलना है। हम सभी भारतीयों को इसी बात का इंतजार था कि पाकिस्तान की लड़ाई सुपर 4 में भारत के साथ हो और एक बार फिर से टीम इंडिया को बदला लेने का मौका मिले. अब आपको ऐसी बात बताते हैं जो रोहित शर्मा कल के मुकाबले में ध्यान नहीं दिए तो लेने के देने पड़ सकते हैं. करनी होगी टीम संयोजन की माथापच्ची सबसे पहली बात है भारतीय टीम के ओपनर को ज्यादा समय तक बल्लेबाजी पर फोकस करना होगा. अगर शुरुआत में विकेट गिर जाता है तो अमूमन देखा गया है कि टीम पर प्रेशर पड़ता है और जो रन टीम बना सकती है उससे 10 से 15 रन पीछे रह जाती है. ऐसे में केएल राहुल और रोहित शर्मा को अपनी उपयोगी पारी कल खेलनी होगी जो कि पहले मुकाबले में टीम इंडिया करने में नाकाम रही थी. अक्षर पटेल को मिलेगी सुपर 11 में एंट्री? अक्षर पटेल को ही सीधा प्लेइंग-11 में एंट्री दी जा सकती है. क्योंकि वह भी बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर ही हैं, साथ ही वह तेज़ी से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. अक्षर के पास भी यूएई में आईपीएल खेलने का अनुभव है. ये हो सकती है पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान