Bipasha Basu: बेबी शॉवर में बिपाशा बासु का दिखा रॉयल लुक, फैन्स हुए उनके कायल! देखें तस्वीरें

0
1476

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी है. कुछ दिनों पहले ही बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेगनेंसी की खबर दी थी. बिपाशा बासु के फ्रेंड खबर को सुनकर बहुत खुश हुए. हाल ही में बिपाशा इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शावर की कुछ फोटो शेयर की है. बिपाशा के फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दे बेबी शावर में उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.

बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु अपने गोद भराई के फंक्शन में रॉयल लुक में नजर आए. बिपाशा प्रेगनेंसी में भी अपने स्टाइल का काफी ध्यान रखते हैं. अपनी गोद भराई के दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी और उसे गोल्ड ज्वेलरी के साथ कंपलीमेंट किया. बिपाशा बसु देसी लुक में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. उनके रॉयल लुक को देखकर उनके दीवाने हो गए, बिपाशा के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो फोटोस में साफ नजर आ रहा है.

बिपाशा ने अपने बेबी शावर फंक्शन की कई सारी फोटोस अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उनके साथ उनके पति और उनकी मां भी नजर आ रहे हैं. बिपाशा ने अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए लिखा -‘ मैं आपके जैसी मां बनना चाहती हूं, लव यू मां.’

बिपाशा बासु में इंस्टाग्राम पर गोद भराई की रसम की भी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह खाना खाती नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

हाल ही में इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने इस बात का खुलासा किया था कि वह और करण बेटी के पेरेंट्स बनना चाहते हैं. बता दे बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं. साल 2016 में बिपाशा और करण शादी के बंधन में बंधे थे.