बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्द ही रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हो गई थी. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई हैं. आसमान की इस फिल्म को कैंपस कॉमेडी बताया जा रहा है. फिल्म में आयुष्मान डॉक्टर उदय गुप्ता का किरदार निभा रहे हैं. आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह के अलावा फिल्म में शीबा चड्ढा और शेफाली शाह अहम भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है. आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ डॉक्टर जी’ 14 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है जिसका एलान खुद आयुष्मान ने अपने इन्स्ताग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म को दिवाली के आसपास रिलीज करने से अच्छा फायदा मिलेगा. दिवाली के त्योहार पर इसके अलावा दो और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. बता दे अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड अक्टूबर में रिलीज होने वाली हैं.
दिवाली से 10 दिन पहले रिलीज हो रही है फिल्म डॉक्टर जी को बड़े पर्दे पर खुद को साबित करने के लिए अच्छा समय मिलेगा. अगर फिल्म की कहानी अच्छी हुई तो इसे दिवाली का अच्छा फायदा मिल सकता है. रकुल प्रीत सिंह इन डॉक्टर जी के अलावा अजय देवगन की 10 बॉल में भी नजर आएंगे जिसमें वह एक इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं. अक्टूबर में रकुल प्रीत सिंह की बात सुबह दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
बता दे फिल्म ‘ डॉक्टर जी’ का निर्देशन अनुभूति कश्यप द्वारा किया गया है और जंगलीपिक्चर्स द्वारा निर्मित. फिल्म में आयुष्मान खुराना और चालीसा जैसे बड़े कलाकारों के होने से दर्शकों की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई है.