सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान आये दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. आर्यन कि फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. आर्यन खान के फैन्स बेसब्री से उनके बॉलीवुड में डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं. लगता है अब फैन्स का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है. एक खबर के अनुसार जल्दी ही एक वेब सीरिज़ में डेब्यू करने वाले हैं. जी हां! आर्यन खान इन दिनों एक वेब सीरीज का लेखन कर रहे हैं.
इस वेब सीरिज़ से करेंगे डेब्यू
Peepingmoon.com वेबसाइट के मुताबिक आर्यन खान इन दिनों कॉमेडी वेब सीरीज का लेखन कर रहे हैं. खबर के अनुसार आर्यन की वेब सीरिज को रेड चिलीज द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. इस सीरिज़ में ये दिखाया जायेगा कि एक एक्टर को मुंबई में खुद को स्थापित करने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. खबरों के अनुसार ये वेब सिरीज़ साल 2023 तक फ्लोर पर आ सकती है.
वेबसाइट Peepingmoon.com ने लिखा, “आर्यन इस टिनसेल्टाउन व्यंग्य पर अपने दम पर काम कर रहे हैं और शो रनर के रूप में काम करेंगे, लेकिन जरूरी नहीं कि वो इसका निर्देशन करेंगे. यह मुंबई फिल्म उद्योग में स्थापित एक मज़ेदार, मार्मिक और मनोरंजक कहानी है, जिसे एक उभरते हुए युवा अभिनेता और उसके दोस्तों के माध्यम से बताया गया है. स्टार किड होने के नाते आर्यन अच्छी तरह वाकिफ हैं कि फिल्म उद्योग कैसे काम करता है.”
शाहरुख़ खाना के परिवार के लिए साल 2023 काफी खुशहाल और यादगार होने वाला है. बेटे आर्यन के साथ शाहरुख़ कि बेटी सुहाना खाना भी जोया अख्तर के ‘द आर्चीज’ के रूपांतरण में अभिनय की दुनीया में कदम रखेंगी.
इंस्टाग्राम पर हैं इतने फॉलोवर्स
बता दें इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोवर्स होने के बावजूद भी आर्यन खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बहुत ही कम फोटो हैं लेकिन फिर भी वो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. कुछ ही दिन पहले आर्यन का एअरपोर्ट का एक विडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे वो अपने पापा कि केयर करते नज़र आये थे. लोगों ने इस विडियो को देखकर आर्यन खान कि काफी तारीफ भी की थी. आर्यन खान हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. थोड़े समय पहले आर्यन ड्रग केस कि वजह से विवादों में घिरे थे.