यूट्यूबर अरमान मलिक पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए थे बता दें कि यूट्यूबर की दो पत्नियां है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनने के पीछे का कारण इनमें से एक यह भी है कि उनकी दोनों पत्नियां एक साथ ही प्रेग्नेंट हैं. वहीं, इस बात को लेकर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार वो जिस वजह से चर्चा में बने हैं वो उनकी पत्नियों की प्रेगनेंसी नहीं बल्कि उनकी तीसरी पत्नी को लेकर है. कहा जा रहा है कि यूट्यूबर ने तीसरी शादी कर ली है. हालांकि, यह बातें कितनी सच्ची है इस बारे में भी पता चल गया है.
अरमान मलिक ने की तीसरी शादी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यूट्यूबर अरमान मलिक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक महिला के साथ अपने घर में पहुंचते हैं और उन्हें अपनी तीसरी पत्नी बताते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान मलिक घर में प्रवेश करते हैं तो उनकी दोनों पत्नियां अरमान मलिक के साथ लड़की को देखकर शॉक्ड हो जाते हैं और उसे भला भला बुरा भी कहने लगते हैं लेकिन वह लड़की भी अपनी जिद पर अड़ी होती है और थक हार कर अरमान मलिक की पत्नी कृतिका रोने लगती है. वह रोते हुए कहती हैं कि, ‘मां ने सही कहा था कि इस इंसान पर कभी भरोसा मत करना.’
फंस गई अरमान की दोनों पत्नियां
आपको बता दें कि अरमान मलिक के साथ किसी और लड़की को देखकर जहां अरमान मलिक के दोनों पत्नियां पायल और कृतिका गुस्से से लाल हो गई तो वहीं उनका गुस्सा इस बात से ठंडा हुआ जब उन्हें पता चला कि अरमान मलिक प्रैंक कर रहे हैं. उन्होंने किसी और से शादी नहीं की है जब अरमान मलिक की पत्नियों को इस बारे में पता चला तो वह दोनों खुश हो गई. बताते चलें कि अरमान मलिक की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हैं.