Gauahar Khan: बेबी पिंक कलर के गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आईं गौहर खान, 39 की उम्र में बनने जा रही मां

0
277

इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. बता दें कि शादी के 2 साल बाद वह 39 साल की उम्र में मां बनने वाली है और एक से बढ़कर एक फोटोशूट भी करा रही है इसलिए वह चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले दिनों की एक्ट्रेस की काफी फोटोज वायरल हुई थी और लेटेस्ट फोटो में वो गाउन में कहर ढाते हुए नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें गौहर खान का जबरदस्त लुक देखा जा सकता है. वह बेबी पिंक कलर का गाउन पहने हैं और इसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नज़र आ रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस के लुक की भी जमकर तारीफ की जा रही है.

गाउन में एक्ट्रेस ने ढाया कहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर गौहर खान की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें उनका लुक बेहद आकर्षित है. इस आउटफिट की बात करें तो उनके गाउन की फिटिंग भी बढ़िया है. इस गाउन पर सिल्वर स्पार्कल्स को जोड़ा गया था जो दूर से ही पार्टी वियर आउटफिट लग रहा था. वहीं, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने नेचुरल मेकअप, इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था. वहीं, इससे पहले गौहर खान की एक और फोटो वायरल हुई थी जिसमें वह पर्पल कलर के सूट में नज़र आई थी और वह बेहद ही आकर्षित दिखीं. उनका मेकअप भी ज्यादा हैवी नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने सूट पर नेट का दुपट्टा कैरी किया हुआ था जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

 

मदर हुड एंजॉय कर रही गौहर
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर गौहर खान की जितनी भी तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें उनका ट्रेडिशनल अंदाज देखा जा सकता है और फैन्स भी उनकी हर एक फोटो पर कॉमेंट कर रहे हैं. अनारकली सूट में भी वह गजब ढा रही हैं. बताते चलें कि इस समय गौहर अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. फैन्स भी उन्हें बधाइयां दे रहें हैं.