Navya Naveli Nanda: एयरपोर्ट पर किसके साथ नजर आईं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली? वायरल हो रही फोटोज

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बहुत कम ही चर्चाओं में रहती हैं लेकिन जब वो चर्चा में आती हैं तो कुछ समय तक के लिए छाई रहती हैं. फैन्स इस इंतजार में रहते हैं कि आखिर नव्या बॉलीवुड में एंट्री कब करेंगी, करेंगी भी या नहीं. बता दें कि इन सबसे हटके इस समय नव्या सोशल मीडिया पर इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिख रही हैं. एक पैपराजी ने इस वीडियो को शेयर किया है और तब से ही वो चर्चा में बनी हैं.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नव्या!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को रविवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ डोमेस्टिक एयरपोर्ट से निकलती हुई नजर आईं. वैसे उन्होंने पैपराजी को देखते ही किनारा कर लिया लेकिन सोशल मीडिया पर पैपराजी ने दोनों की वीडियो शेयर कर दी है जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों ही कैमरे को देखते ही ये दोनों अलग-अलग हो गए. बताया जा रहा है कि नव्या के साथ और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी हैं और अब दोनों के रिलेशन के कयास लगाए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आपको बता दें कि इससे पहले भी दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर बातें सामने आईं. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है इसलिए इन दोनों के बीच क्या रिश्ता है ये कहा नहीं जा सकता लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा कि, ‘बड़ा हाथ मारा है’ तो वहीं दूसरा यूज़र लिखता है ‘पकड़ा गया गर्लफ्रेंड के साथ, देख कर ही पता चल रहा है कि सरप्राइज अच्छा नहीं लगा.’ इतना ही नहीं यूजर्स तो और भी कई बातें कह रहे हैं. बताते चलें कि पैपराजी की ओर से शेयर की गई ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है.