बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. वहीं, बात जब हमशक्ल की आ जाए तो उत्साह बढ़ जाता है. अब हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का हमशक्ल चर्चा में बना हुआ है. जी हां, शाहरुख खान के फैन्स उनका लेटेस्ट हमशक्ल देखकर हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर हमशक्ल की वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है जिसपर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है. वीडियो देखकर फैन्स का सर ही घूम गया है.
शाहरुख के हमशक्ल की वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो में शाहरुख खान की तरह दिखने वाले शख्स का नाम सूरज कुमार है जो सेम हेयर स्टाइल और किंग खान के शुरुआती लुक से मैच होते बैगी पेंट में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सूरज को शाहरुख की झलक में देखकर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कहते नजर आ रहे हैं कि ये उन दिनों के शाहरुख लग रहे हैं जब एक्टर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. शाहरुख के हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिमाग टेंशन में डाल दिया है. यूजर्स को तो यकीन ही नहीं हो पा रहा है.
यूजर्स कर रहे जमकर कॉमेंट
आपको बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा कि, ’90 के दशक के शाहरुख खान. एक यूजर ने लिखा, ‘जब शाहरुख खान फिल्मों में आए थे तब वो ऐसे ही दिखते थे.’ वहीं, अन्य यूजर लिखते हैं कि, ‘आप हूबहू शाहरुख की तरह दिखते हैं.’ इतना ही नहीं यूजर इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. वहीं, अब बात करें कि शाहरुख खान के हमशक्ल की तो इनके बारे में बताया जा रहा है कि ये आर्टिस्ट हैं, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इनके लाखों में फॉलोअर्स हैं. बताते चलें कि शाहरुख खान के हमशक्ल को देखकर यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं और वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.