विक्की कौशल और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है और इस फिल्म ने तीसरे दिन 8.5 करोड़ की कमाई की है. बता दें कि इस फिल्म का कुल बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
फिल्म को मिला वीकेंड का फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीसरे दिन 8.75 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने अपने पहले दिन करीब 5.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन में उछाल आया और फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7.25 करोड़ रुपए थी कुल मिलाकर अब तक फिल्म की कमाई 21.69 करोड़ के आसपास हो गई है. इस हिसाब से कहा जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिल रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म अपने बजट के आंकड़े को भी पार कर सकती है.
ऑनस्क्रीन पसंद आ रही जोड़ी!
आपको बता दें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. अब इसमें खास बात ये है कि ये पहला मौका है जब विक्की और सारा को फिल्म के अहम किरदार में एक साथ देखा जा सकता. वहीं, फिल्म का कलेक्शन बता रहा है कि दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया जा रहा है. बताते चलें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तीन दिन के अंदर ही फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है. देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म और क्या खास कमाल दिखाएगी.