बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह उन खास एक्टर्स में से एक हें जो हमेशा अपने लुक, फैशन सेंस आदि के लिए चर्चा में रहते हैं. वो एकलौते ऐसे एक्टर हैं जो अपने हर एक लुक को ओवर द टॉप रखते हैं. जरा सोचिए, जब रणवीर सिंह हमेशा ही अपने लुक से सबको हैरान करें और अचानक से बिल्कुल सिंपल दिखें तो इससे फैंस को थोड़ी हैरानी होना तो लाज़मी है. बता दें कि रणवीर सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो बेहद ही सिंपल दिखें और उन्हें देखकर फैंस हैरान हो गएं.
दरअसल, रणवीर सिंह हमेशा ही अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन जब वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो सिंपल आउटफिट में दिखें. उनके आउटफिट के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने गोल्डन रिम के बने ब्राउन सनग्लासेस, ब्लू जींस, व्हाइट टी-शर्ट, ब्राउन लेदर शूज और ब्राउन गूजी जैकेट पहनी हुई थी. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत दो लाख से भी ज्यादा है. रणवीर सिंह के लुक को देखकर यूजर्स कॉमेंट कर रहें है. एक यूजर ने लिखा कि, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, पहली बार अच्छा पहना.
वहीं, रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट के बारे में आपको बताएं तो रणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में थे. वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म के कास्ट के बारे में आपको बताएं तो इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट, धर्मेंद, शबाना आजमी, जया बच्चन नज़र आएंगी. इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर हैं. बताते चलें कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाई है. ये फिल्म साल 1983 में वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित फिल्म है.