सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अपकमिंग मूवी ‘विक्रम वेधा’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसे देखकर फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. आपको बता दें कि 24 अगस्त को इस फिल्म का दमदार टीजर रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था और अब इसके पोस्टर को भी फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
नए पोस्टर में क्या खास?
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन का लुक बिल्कुल ही अलग है. ऋतिक रोशन लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर में सैफ अली खान भी है जिनका अंदाज भी बिल्कुल अलग और धांसू है. वहीं, पोस्टर को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन कैप्शन में लिखते हैं कि, ‘इस बार सिर्फ मजा ही नहीं था. जो भी होगा 8 सितंबर को विक्रम वेधा का ट्रेलर आ रहा है.’
जल्द रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि बीती 24 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसके बाद 4 सितंबर को इसका नया पोस्टर और अब 8 सितंबर को फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को देशभर में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के बारे में जाने तो ऋतिक रोशन विक्रम के किरदार में नजर आएंगे वहीं बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान वेधा के किरदार में नजर आएंगे. फिलहाल, देखना होगा कि फैंस इस फिल्म को किस तरह से प्यार दे पाएंगे.