फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जो अपनी मेहनत के चलते सक्सेस हुए हैं. हालांकि, कुछ ऐसे सितारे भी हैं जिन्हें अपनी सफलता की बधाई मिलने के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए काफी ट्रोल किया जाता है. बता दें कि सोफी चौधरी ने ट्रोलिंग को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात कही है.
सोफी चौधरी ने सोशल मीडिया का किया धन्यवाद
आपको बता दें कि सोफी चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया के युग में उम्र को लेकर होने वाले ट्रोलिंग पर बात की. उन्होंने अपने नए सिंगल ‘गोरी है’ को लेकर कहा कि, ‘यह मेरे द्वारा निर्मित एक परियोजना है, मैं अपनी टीम के साथ बैठी थी और मैं इसके साथ आई. ये एक लंबा अंतराल रहा है लेकिन मुझे पता था कि लोग मुझे देखना चाहते हैं इसके लिए मैं सोशल मीडिया को धन्यवाद कहती हूं क्योंकि इससे आप फैंस तक सीधा पहुंच सकते हैं.
फैंस को दिया क्रेडिट
सोफी ने कहा कि, हर दिन मुझे संदेश मिलते हैं कि मैं एक और ‘एक परदेसी’ कब कर रही हूं, हम फिर कब देखेंगे. मुझे लगता है कि उस कल्ट को बनाना वास्तव में कठिन है लेकिन मैं कुछ ऐसा बना सकती हूं जो पुराने और नए का मिश्रण हो और यही हमने ‘गोरी है’ के साथ करने की कोशिश की.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
आपको बता दें कि सोफी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर भी कई सारी बातें की. उन्होंने इशारों-इशारों में बताया कि कई तरह के मैसेज आते हैं, जैसे कि कुछ नए तरीके के गाने को लेकर, रीमेक को लेकर कई मैसेज आते हैं. हालांकि, नेगेटिविटी पैदा करने वाले भी मैसेज आते हैं लेकिन सोफी ने अपने ऊपर नेगेटिविटी को कभी हावी नहीं होने दिया और हमेशा पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ीं. बताते चलें कि इसके अलावा भी सोफी ने कई सारी बातें फैंस तक पहुंचाईं.