बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खूब सराहा था। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने ‘विक्रम वेधा’ के दो BTS वीडियो शेयर किए हैं।
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि फिल्म कि शूटिंग के वक्त सेट पर कितना मजा आया। इसमें यह भी दिखाया गया है कि फिल्म के सीन कैसे शूट किए गए। पहला वीडियो सैफ अली खान को विक्रम के रूप में बड़े पर्दे पर जीवंत करने वाले सभी एक्शन, टीम वर्क और मस्ती की एक झलक देता है। वीडियो में विक्रम के रूप में सैफ, वेधा का शिकार करते हुए दिखाई देता है, क्योंकि वह एक गन पकड़े हुए है।
Mad, gutsy & relentless…here’s Vikram. #VikramVedha releases worldwide in cinemas on 30th September 2022.
Book your Movie Voucher now on BMS https://t.co/QRoJXhbXeh@PushkarGayatri #SaifAliKhan pic.twitter.com/YOD8tPJ36e
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 14, 2022
दुसरे वीडियो में ऋतिक रोशन के वेधा बनने की प्रक्रिया के सफर को दिखाया गया है। ‘विक्रम वेधा’ के सेट से हाल ही में रिलीज़ किया गया वीडियो वेधा के निर्माण में किए गए ड्रामा, एक्शन और कड़ी मेहनत को दिखाता है.
View this post on Instagram
‘विक्रम वेधा’ के निर्माताओं ने पहले फिल्म का एक टीज़र रिलीज़ करके दर्शकों का मनोरंजन किया था। टीज़र को दर्शकों से बहुत पसंद किया था. बता दें इस फिल्म का टीज़र अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला बॉलीवुड फ़िल्म का टीज़र है।
आपको बता दें कि यह फिल्म 2017 में आई साउथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इसके दक्षिण संस्करण में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में थे। ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर, 2022 को वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी.