ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो का लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है. दशक अमेज़न प्राइम के शोज काफी पसंद करते हैं. अमेज़न प्राइम के शो देखने के बाद उनके कल आने का इंतजार करते हैं. इन दिनों लोग बहुचर्चित फैमिली मैन और मिर्जापुर सीरीज के अगले पाठ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मिर्जापुर सीरीज का क्रेज देखकर एक्टर वरुण धवन काफी परेशान हो गए हैं.
अमेज़न प्राइम ने शेयर किया वीडियो
बता दें जिन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वरुण धवन अपने दोस्तों से लेकर कजिन्स और मेकअप आर्टिस्ट, ड्राइवर से इससे जुड़ी कुछ बातें पूछ कर देख रहे हैं. पहले तो वरुण धवन लोगों के सवालों से परेशान हो जाते हैं लेकिन बाद में वह लोगों को जो से जुड़ी जानकारी देने के लिए तैयार हो जाते हैं.
प्राइम द्वारा शेर की गई इस वीडियो में आप देख सकते हैं की प्राइम वीडियोस की एक्साइटमेंट को देखते हुए वरुण धवन अपने दोस्त को कॉल करते हैं जो प्राइम वीडियो का मेंबर है ताकि वह अमेज़न प्राइम के आने वाले शो से जुड़े सीक्रेट जान पाए.
View this post on Instagram
वरुण धवन को जब अमेज़न प्राइम के शो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने अमेज़न प्राइम को चुनौती देते हुए कहा -‘ अब सारे सिगरेट बाहर निकाल कर रहेंगे.’ वरुण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्टन में लिखा -‘ अब मिशन अंदर की खबर चालू’. बता दें वरुण धवन ने यह सब मस्ती मजाक में किया है और पेंट को एक्टर का यह मस्ती वाला अंदाज काफी पसंद आ रहा है.