उर्फी जावेद ओसिअल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस कि वजह से चर्चा में रहती हैं. वो अपने बोल्ड और यूनिक फैशन से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती हैं. उर्फी का ड्रेसिंग स्टाइल काफी अलग और अजीब होता है. वो अपने फैशन स्टाइल में सभी लिमिट क्रॉस कर चुकी हैं. आये दिन उर्फी मुंबई कि सडको पर अपना फैशन टीले दिखाती हुई नज़र आती हैं. आये दिन मुंबई कि सड़कों पर पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करते हुए देखे जाते हैं. इन दिनों उर्फी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उर्फी बहुत ज्यादा रिविलिंग कपडे पहनती और और वो कुछ भी पहने से झिझकती नहीं हैं.एया नहीं है कि उन्हें पुरे कपड़ो में स्पॉट न किया गया हो. कई बार उन्हें पुरे कपड़ों में भी देखा गया है. हर बार कि तरह इस बार भी उर्फी ने ऐसा ड्रेस पहना जिसे देखकर सभी हैरान हो रहे हैं. उर्फी के इस ड्रेस के फोटोज और वीडियो इन्टरनेट पर धूम मचा रहे हैं.
सामने से खुला हुआ पहना टॉप
उर्फी जावेद ने इस बार ऐसी ड्रेस पहनी है जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा गया. बता दें उर्फी ने सामने से खुला टॉप और एक तरफ कि पेंट को काटकर ड्रेस बनाई जिसे पहनकर वो लोगों के सामने आई. उर्फी कि इस ड्रेस में काफी सारे साफ्टी पिंस से डिजाईन बना है. ब्लैक कलर कि इस ड्रेस में उर्फी काफी अच्छी लग रही है. इस वीडियो में उर्फी ने हल्का मेकअप किया हुआ है.
वीडियो हो रहा है वायरल
उर्फी के इस फैशन स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये ही नहीं लोगों उनकी फोटोज और वीडियो पर भी काफी कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो में सामने से खुला टॉप जिसपर कई सरे सेफ्टी पिंस लगे है पहकर पोज देती हुई दिख रही हैं. बोल्ड लुक के लिए उर्फी ने एक ही टांग में पैंट पहनी और दूसरी टांग में कुछ नहीं. इसी के साथ उर्फी से हाथों में ब्लैक कलर के ग्लव्स पहने हैं. उर्फी के इस वीडियो को देखकर कुछ लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.
ये कोई पहली बार नहीं जब उर्फी ने इतनी बोल्ड द्र्रेस पहनी है उर्फी पहले भी कई बार बोल्ड ड्रेस पहकर लोगों के सामने आ चुकी हैं. इतना ही नहीं हाल ही तो उन्होंने अपनी टोपलेस फोटो भी शेयर कि थी.
देखे वीडियो :
View this post on Instagram